16 वर्षों की सेवा के बाद डॉ. अभिराम कटियार का नया कदम :अभी होम्यो हाल का शुभारंभ

0
7

कमालगंज /फर्रुखाबाद| कस्बे के रेलवे रोड स्थित श्यामा चरण मार्केट में अभी होम्यो हाल होम्योपैथिक क्लिनिक का फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केशव सिंह एवं राकेश कुमार कटियार ने क्लिनिक का उद्घाटन किया।क्लिनिक के संचालक डॉ. अभिराम कटियार पिछले 16 वर्षों से कमालगंज क्षेत्र में होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा दे रहे हैं। उनके उत्कृष्ट चिकित्सा कार्य के लिए उन्हें दिल्ली, गोवा सहित कई स्थानों पर सम्मानित किया जा चुका है। क्षेत्रीय जनता के बीच उनकी चिकित्सा पद्धति की विश्वसनीयता और लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ अरुण कटियार, शिक्षक संगठन एटा के जिला अध्यक्ष पीयूष कटियार, शिक्षक नेता प्रवीण कटियार, भाजपा नेता रोहिताश वर्मा,कमल किशोर दुबे, डॉ. गौरव कटियार, सुनील राठौर, राजीव राजपूत, फूल सिंह राजपूत, फकरुद्दीन, आमिर खान सानू सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. अभिराम कटियार के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।डॉ अभिराम कटियार ने कहा मेरा उद्देश्य केवल दवा देना नहीं, बल्कि मरीज के जीवन में भरोसा और राहत देना है। होम्योपैथी एक वैज्ञानिक और प्रभावी चिकित्सा प्रणाली है, जिससे जटिल रोगों का भी स्थायी समाधान संभव है। मैं अपने जिले के साथ साथ अन्य जिले के लोगों की सेवा करता रहूंगा, यही मेरा संकल्प है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here