शाम होते ही जगमगाएगा शहर का नेहरू, रोड जगह-जगह होगा स्वागत
फर्रुखाबाद। श्री राम लीला मंडल के तब तो ध्यान में निकलने वाली श्री राम बारात शोभा यात्रा की तैयारियां पूरे दिन शहर में होती रहीं। गतरात से ही नेहरू रोड को भव्य तरीके से सजाया गया है शाम होते ही जगमगायेगा।
प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्र की दूज को श्री राम विवाह शोभा यात्रा शहर में निकल जाती है श्री राम विविध कला केंद्र ने जब से इस रामलीला की बागडोर अपने हाथ में ली है तब से हर वर्ष एक विषेश तरीके से राम बारात की भव्य शोभायात्रा अपनी भव्यता को बढ़ती ही जा रही है ।
राम बारात शोभा यात्रा को लेकर पूरे दिन कलाकार तैयारी में लग रहे स्थानीय अग्रवाल सभा भवन नंबर एक में तैयारी का दौर चलता रहा। उधर शहर में सफाई और व्यवस्था नगर पालिका के द्वारा कराई जाती रही ।नेहरू रोड को राम बारात शोभा यात्रा के लिए दुल्हन की तरह से सजाया गया है ।जगह-जगह पर यात्रा का स्वागत होगा व स्वरूपों की आरती की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कई थानों के पुलिसजन सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे। शहर कोतवाल राजीव कुमार पांडेय की अगुवाई और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था के तैनाती के इंतजाम किए गए हैं ।शोभायात्रा शाम को रेलवे रोड सरस्वती भवन से प्रारंभ होगी जो नगर के मुख्य मार्ग पर भ्रमण करते हुए बनाई गयी जनकपुरी पहुंचेगी जहां राम विवाह का मंचन किया जाएगा। भारी भारी भीड़ उमड़ने की संभावना के देखते हुए सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं वहीं सड़कों पर होने वाली अराजकता पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस के के जत्थे मार्ग पर थोड़ी-थोड़ी दूर पर तैनात रहेंगे। बता दें कि राम बारात में उड़ने वाली भीड़ के दौरान जगह-जगह पर मारपीट होने की घटनाएं होती हैं इसके मध्य नजर पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं।