लखनऊ। नवरात्र के शुभ अवसर पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने राजधानी में नई आवासीय योजना नैमिष नगर का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में LDA के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने किसानों को आमंत्रित कर उन्हें मुआवजे के चेक सौंपे।
ग्राम पलहरी के भू-स्वामी आदर्श यादव, अंबर और विद्यावती ने करीब 3 बीघा जमीन प्राधिकरण को सौंपी। इसके बदले उन्हें लगभग 2 करोड़ 30 लाख रुपये का प्रतिकर चेक के जरिए दिया गया।
जानकारी के मुताबिक इस योजना के लिए बीकेटी तहसील के 18 गांवों की लगभग 1500 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है। योजना को पूरा करने में करीब 4785 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है और इसे प्राधिकरण बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है।
LDA अधिकारियों का कहना है कि यह योजना राजधानी की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए भविष्य में आवासीय जरूरतों को पूरा करने का बड़ा प्रयास होगी।