लखनऊ। राजधानी का विभूति खंड क्षेत्र एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।
थाना विभूति खंड क्षेत्र के अंतर्गत डीएलएफ माई पैड के बाहर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।
मामला इतना बढ़ा कि सड़क पर अखाड़ा बन गया और राहगीरों में अफरातफरी मच गई। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे विभूति खंड डीएलएफ बिल्डिंग के पास का बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और संबंधित पक्षों की पहचान की जा रही है।