KGMU ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टर-नर्स भिड़ंत, मुकदमा दर्ज – स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

0
16

लखनऊ। राजधानी का किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ट्रॉमा सेंटर सोमवार देर रात जंग का मैदान बन गया। नर्सिंग स्टाफ और जूनियर डॉक्टरों के बीच हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। घटना के बाद नर्सिंग स्टाफ ने जमकर हंगामा किया और चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।
नर्सिंग कर्मचारियों का आरोप है कि 9 जूनियर डॉक्टरों ने उन पर हमला किया और गाली-गलौज की। इस घटना के बाद आक्रोशित नर्सिंग स्टाफ ने ट्रॉमा सेंटर परिसर में धरना दिया। उनका कहना है कि शुभम नामक नर्सिंग स्टाफ की शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते विवाद बढ़ा।
प्रदर्शनकारी नर्सिंग स्टाफ ने चेतावनी दी कि अगर दोषी डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे इमरजेंसी सेवाएं बंद करके ट्रॉमा सेंटर का घेराव करेंगे। दूसरी ओर डॉक्टरों का कहना है कि प्रशासन ने जल्दबाज़ी में नर्सिंग स्टाफ के दबाव में कार्रवाई की।
इस विवाद के चलते स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं और मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here