पांच नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
मोहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र में अपहरण (Kidnapped) की बड़ी वारदात सामने आई है। पीड़ित किशनपाल यादव ने आरोप लगाया है कि 18 सितंबर की सुबह करीब 9 बजे गल्ला मंडी के पास किलमापुर तिराहे से उसे जबरन एक WagonR कार (UP 32 TN 6659) में बैठाकर ले जाया गया।
शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपियों में अरविंद, हरगोविंद और योगेश (तीनों पुत्र आछेलाल शाक्य) तथा अमित और अनुराग (दोनों पुत्र अरविंद शाक्य), साथ ही दो अज्ञात व्यक्ति शामिल थे। सभी आरोपी ग्राम महोई, थाना मोहम्मदाबाद के निवासी बताए जा रहे हैं।
पीड़ित ने बताया कि रास्ते में आरोपियों ने गाली-गलौज व मारपीट की। फर्रुखाबाद की ओर जाते समय हरियाली मार्केट के पास उसे गाड़ी से बाहर धक्का देकर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने किशनपाल यादव की तहरीर पर नामजद व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।