फर्रुखाबाद: सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा GST की दरों में कटौती करने पर भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा (BJP District President Fatehchand Verma) शहर के विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पहुंचे।उन्होंने जीएसटी की दरों में संशोधन से ग्राहकों को होने वाले फायदे की जानकारी व्यापारियों से ली। भाजपा जिला अध्यक्ष फतेह चंद्र वर्मा ने बताया केंद्र की भाजपा सरकार ने जीएसटी स्लैब में बदलाव करके जनकल्याण एवं आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नए भारत के निर्माण के लिए हर वर्ग को सुविधा देने का कार्य किया।
नवरात्र से जन उपयोगी वस्तुओं की दर काफी घट जाएगी जीएसटी की दरों में भारी कमी का फैसला देश की जनता के हित में है सभी वर्गों को ध्यान में रखकर जीएसटी में बदलाव किया गया है भाजपा कार्यकर्ता व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं घर-घर जाकर सरकार के फैसलों की जानकारी एवं जनता के हितों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
जीएसटी की दरों में की गई कटौती से स्पष्ट है की सरकार उद्यमियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार कर रही है देश में बनने वाली वस्तुओं पर भी जीएसटी की दरों को काम करके मजदूर वर्ग के लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिलेगा। जिला अध्यक्ष ने बताया रोजमर्रा की वस्तुएं स्कूटर एवं मोटरसाइकिल एवं कपड़ों पर भारी छूट दिखाई दे रही है ।
इस दौरान जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री व भाजपा नेता मुकेश गुप्ता ,जिला मंत्री अभिषेक बाथम व्यापारी नेता संजय गर्ग ,संजय सिंह सोशल मीडिया संयोजक अभिषेक बाजपेई ,छोटू दुबे जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।