लखनऊ: Lucknow शहरवासियों को लंबे समय से जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। Telibagh चौराहे पर फ्लाईओवर बनाने की परियोजना को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है। यह परियोजना पिछले 3 साल से लंबित थी, लेकिन अब इसमें निर्माण को लेकर कोई बड़ी अड़चन नहीं दिख रही।
सेतु निगम ने हाल ही में नए सर्वे के बाद इस परियोजना का एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेज दिया है। परियोजना का कुल अनुमानित बजट 161 करोड़ रुपये रखा गया है। हालांकि यह कार्ययोजना फिलहाल प्रस्ताव में शामिल होना बाकी है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि शासन स्तर पर इसे मंजूरी मिल चुकी है और आगे कोई रुकावट की संभावना नहीं है।
गौरतलब है कि वर्ष 2023 में इस फ्लाईओवर के निर्माण की घोषणा की गई थी। तेलीबाग चौराहा लखनऊ के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक है, जहां से रोजाना करीब एक लाख वाहन गुजरते हैं। इस वजह से यहां जाम आम समस्या है। खासतौर से पीजीआई जाने वाले मरीजों के वाहनों को ट्रैफिक में फंसना पड़ता है, जिससे गंभीर मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में दिक्कत आती है।
सेतु निगम ने 15 दिन पहले यहां नया सर्वे कराया था और रिपोर्ट में फ्लाईओवर को तत्काल जरूरत बताया गया। माना जा रहा है कि फ्लाईओवर बनने के बाद तेलीबाग चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा और लोगों को राहत मिलेगी।