शमशाबाद,फर्रुखाबाद: जनपद के थाना जहानगंज क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी। अनुबंधित रोडवेज बस (Roadways contracted bus) और खाद से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने टक्कर में ट्रैक्टर चालक घायल (driver injured) हो गया, जबकि बस चालक मौके से बस सहित फरार हो गया। मंगलवार को हुए इस हादसे में घायल ट्रैक्टर चालक की पहचान नरेंद्र कुमार, निवासी ग्राम चुरसई, थाना जहानगंज, के रूप में हुई है। नरेंद्र कुमार अपने ट्रैक्टर ट्रॉली में खाद भरकर फर्रुखाबाद से फैजबाग पहुंचा था। खाद उतारने के बाद वह फर्रुखाबाद की ओर लौट रहा था, तभी यह दुर्घटना घटी।
जैसे ही ट्रैक्टर कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर स्थित ग्राम उलियापुर के निकट पहुंचा, सामने से आ रही अनुबंधित रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। बस का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद बस चालक बस को मौके से लेकर फरार हो गया। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी फैजबाग जितेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने बीच सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली को हटवाया और घायल ट्रैक्टर चालक को निजी वाहन की मदद से अस्पताल भिजवाया। चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हुई थी। सौभाग्य से बस में सवार किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि फरार बस चालक की तलाश कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि इस तरह की लापरवाही भविष्य में दोहराई न जाए।