29 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

AMU की परम्पराओं को जीवित रखें-नदीम अहमद फारूकी

Must read

फर्रुखाबाद: अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक हॉल सर सैय्यद (साउथ) के वार्षिक हाल समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप शमसाबाद चेयरमैन व पूर्व सदस्य AMU कोर्ट नदीम अहमद फारूकी (Nadeem Ahmed Farooqui) ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सर सैय्यद हॉल ए०एम०यू० की रीढ है ।इसी स्थान पर विश्वविद्यालय की नींव रखी गई थी।

इस संस्थान की परम्पराएँ दुनिया में प्रचलित है छात्रों से अपील है कि वह विश्वविद्यालय की परम्पराओं व संस्था को जिन्दा रखें। उन्होंने कहा कि वह भी इस विश्वविद्यालय का छात्र व कोर्ट सदस्य रहे तथा इसी हाल में निवास करता थे।

मुख्य अतिथि प्रोफेसर मो० अजहर ने छात्रों से शैक्षिक वातावरण बनाये रखने का आवाहन किया। कार्यक्रम को प्रोफेसर आफताब आलम व प्रोफेसर एस०ए० असरफ हुसैन ने भी सम्बोधित किया सीनियर हाल व छात्रों ने अतिीियों को गर्मजोशी से स्वागत किया तथा हाल प्रवोस्ट प्राफेसर अब्लुल रऊफ ने पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article