गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने GST सुधारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की ओर से राष्ट्र को दिवाली का तोहफा बताते हुए कहा कि यह नया उपाय रोजगार बढ़ाने में मदद करेगा। सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि जीएसटी में कमी से आम उपभोक्ता की क्रय शक्ति बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि क्रय शक्ति बढ़ने से माँग बढ़ेगी, जिससे खपत बढ़ेगी और उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्पादन बढ़ने से नए रोजगार भी पैदा होंगे।
आज जीएसटी सुधार पर जनजागरण मार्च और व्यापारियों से बातचीत के बाद, मुख्यमंत्री ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन से पूरे देश में जीएसटी की कम दरें लागू कर दी गई हैं। सीएम ने कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा जीएसटी सुधार है। उन्होंने कहा, “कई वस्तुओं और सेवाओं पर कर की दरें घटाकर 5 प्रतिशत या शून्य कर दी गई हैं। जीवन रक्षक दवाओं को कर मुक्त कर दिया गया है, जबकि अन्य दवाओं पर कर की दर घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए जीएसटी की दर घटाकर 5 प्रतिशत या शून्य कर दी गई है। शैक्षिक सामग्री पर कर की दर 12 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी एक चीज़ है, लेकिन इसके लाभ अनेक हैं और जीएसटी सुधार अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करेंगे। बढ़ी हुई क्रय शक्ति से आम उपभोक्ता त्योहारों को हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाएगा। बाज़ार को मज़बूत करने से उपभोग और उत्पादन में वृद्धि होकर रोज़गार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने व्यापक जनहित में जीएसटी सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया।