फर्रुखाबाद: 68वीं एथलेटिक्स माध्यमिक कायमगंज जोन (Athletics Secondary Kaimganj Zone) प्रतियोगिता में ए०वी० इन्टर कॉलेज शमसाबाद के चार प्रति प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त किये। इन प्रतिभागियों को स्कूल प्रशासन (school administration) की तरफ से सम्मानित किया गया।
विद्यालय के आदित्य यादव 100मी 200मी0 दौड एवं 4×100 रिले तीनों प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया,अमन यादव 800 मी० दौड में तृतीय स्थान, ऊंची कूद में द्वितीय स्थान, 4×100 रिले प्रतियोगिता में तृत्तीय स्थान प्राप्त किया,प्रांशू शाक्य 4×100 रिले प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया, रिषभ कुमार 4×100 रिले प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजेता प्रतिभागी छात्रों को प्रबन्धक विजय कुमार गुप्ता एवं प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। जिसमें विद्यालय के शिक्षक रामवीर सिंह, सुनील कुमार परमार, संजय कुमार, अनिल कुमार, अजय कुमार एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे।