अमृतपुर। अमृतपुर तहसील के राजेपुर ब्लॉक में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़कर 3 फीट तक पहुंच गया है, जिससे इलाके में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पुलिस द्वारा सुरक्षा के लिए बेरीकेडिंग की गई है, लेकिन वाहन चालक और बाइक सवार जान जोखिम में डालकर पानी से गुजर रहे हैं। पिछले दिनों कई बाइक सवार पानी में गिर चुके हैं, बड़े हादसे टल चुके हैं। बावजूद इसके लोग जोखिम उठाकर आवागमन कर रहे हैं।बाढ़ की स्थिति में दो दर्जन से अधिक आवारा पशु खेतों में फंसे हुए हैं और चारों ओर पानी होने के कारण ये टापू पर रहने को मजबूर हैं। चाचूपुर, दारापुर पट्टी, निविया कुइयां, महमदपुर, जमापुर, तीस राम की मड़ैया, अंबरपुर, चित्रकूट, हमीरपुर, बरुआ, राजेपुर और भुड़िया भेड़ा सहित दर्जनों गांवों में गंगा का पानी पहुंच गया है। बाढ़ पीड़ितों की परेशानियां दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं।कई गांवों में नाव की सुविधा न होने के कारण लोग सुरक्षित आवागमन के लिए पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। ग्रामीण स्थानीय प्रशासन से तत्काल नाव और बचाव की पर्याप्त व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना या नुकसान से बचा जा सके।