अमृतपुर। अमृतपुर के राजपुर स्थित आर्यावर्त बैंक में पिछले तीन दिनों से सर्वर डाउन होने के कारण ग्राहकों को लेनदेन में गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैंक प्रशासन ने एक अधिसूचना जारी कर बताया कि 20 सितंबर से 22 सितंबर 2025 तक शाखा में किसी भी प्रकार का बैंकिंग कार्य बाधित रहेगा।बैंक प्रशासन ने यह भी जानकारी दी कि इस दौरान आर्यावर्त बैंक का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक किया जा रहा है। नई शाखा का संचालन 23 सितंबर से नए नाम के साथ सुचारू रूप से शुरू किया जाएगा।ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहले ही पिछले डेढ़ महीने से बाढ़ की स्थिति से जूझ रहे हैं। बैंक के नाम परिवर्तन और सर्वर की समस्या ने ग्रामीणों की परेशानियों में इजाफा कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाढ़ की स्थिति में बैंकिंग सेवाओं में बाधा उनके लिए मुश्किलें बढ़ा रही है और समय पर आर्थिक लेनदेन करना चुनौतीपूर्ण हो गया है।बैंक प्रशासन ने कहा है कि नई व्यवस्था के शुरू होने के बाद सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा और ग्राहकों को सुचारू सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।