फर्रुखाबाद ।बस स्टैंड पर स्थित सेल्फी प्वाइंट की स्थिति दयनीय हो होती जा रही है। यहां तक कि यह स्थान जिस उद्देश्य को लेकर बनाया गया था उसे उद्देश्य से ही दूर होता चला जा रहा है।
यह स्थल कई महीनों से दुर्दशा ग्रस्त है। सेल्फी प्वाइंट पर लगे अक्षर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और सफाई व्यवस्था पूरी तरह से फेल है।
इस संदर्भ में नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) से बात करने का प्रयास किया तो बात नहीं हो सकी ।स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाया गया यह सेल्फी प्वाइंट आज अपनी मूल अवधारणा से दूर हो चुका है। मूल रूप से यात्रियों को सेल्फी लेने के लिए बनाया गया था। लेकिन वर्तमान में यहां की स्थिति इतनी खराब है कि नगर पालिका प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। लाखों रुपये की लागत से बना यह प्रोजेक्ट अब सफेद हाथी साबित हो रहा है। अव्यवस्था का आलम यज्ञ यह है कि कई स्थानों पर शब्द गायब हो गए हैं और लाइटें भी खराब हो चुकी हैं। स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण इस सार्वजनिक सुविधा की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।