नवरात्र पर मोदी सरकार का बड़ा तोहफ़ा: जीएसटी में बदलाव से कारें बाइक और टीवी हुए सस्ते

0
14

नई दिल्ली। शारदीय नवरात्र के शुभारंभ के साथ ही सोमवार 22 सितंबर 2025 से केंद्र सरकार द्वारा घोषित नए जीएसटी नियम लागू हो गए हैं। इन बदलावों से आम आदमी और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलने वाली है। अब रोज़मर्रा की ज़रूरी वस्तुओं के साथ-साथ कार, बाइक और टीवी जैसी उपभोक्ता चीज़ें भी कम दामों में मिलेंगी। सरकार के फैसले के अनुसार अब मोटर गाड़ियों पर सिर्फ 18 फीसदी और 40 फीसदी की दो श्रेणियों में टैक्स लगेगा। पहले गाड़ियों पर 28 फीसदी जीएसटी और 1 फीसदी से 22 फीसदी तक का अतिरिक्त सेस देना पड़ता था। नई व्यवस्था में छोटी कारें (पेट्रोल, सीएनजी, एलपीजी 1200 सीसी तक और डीजल 1500 सीसी तक, लंबाई 4 मीटर से कम) 18 फीसदी जीएसटी श्रेणी में आएंगी। वहीं, बड़ी और लग्ज़री कारों पर 40 फीसदी टैक्स लगेगा, लेकिन इन पर अब कोई सेस नहीं लगेगा। इस फैसले का असर तुरंत ऑटोमोबाइल कंपनियों पर पड़ा है और उन्होंने गाड़ियों के दाम घटाने की घोषणा कर दी है। टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय कार नेक्सॉन पर 1.55 लाख रुपये, सफारी पर 1.45 लाख रुपये, हैरियर पर 1.40 लाख रुपये और पंच पर 85,000 रुपये तक की कमी की है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बोलेरो/नियो पर 1.27 लाख रुपये, एक्सयूवी 3XO पर 1.40 से 1.56 लाख रुपये, थार और स्कॉर्पियो-एन पर 1 लाख से अधिक की कटौती की है। मारुति सुजुकी ने भी दाम घटाते हुए एस-प्रेसो पर 1.29 लाख रुपये, ऑल्टो K10 पर 1.07 लाख रुपये, स्विफ्ट पर 84,600 रुपये और ब्रेज़ा पर 1.12 लाख रुपये तक की राहत दी है। सरकार का मानना है कि जीएसटी दरों में यह कटौती न केवल ऑटोमोबाइल सेक्टर को मजबूती देगी बल्कि उपभोक्ताओं की जेब पर भी बोझ कम करेगी। नवरात्र के मौके पर आम जनता के लिए यह कदम एक बड़ा आर्थिक तोहफ़ा साबित हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here