बदमाशों का पीछा करते समय युवक की मौत, चौकी प्रभारी और सिपाही निलंबित

0
12

लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में बदमाशों का पीछा करते समय हुई एक घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना में अतुल कुमार नाम के युवक की मौत हो गई।
मामले की जांच में लापरवाही सामने आने पर DCP ने सख्त कदम उठाते हुए चौकी प्रभारी और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है। मृतक अतुल के भाई ने अब नई तहरीर दी है, जिसमें चेन लूट की वारदात का जिक्र किया गया है।
पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें संदिग्ध बाइक सवार 12 किलोमीटर तक ट्रैक किए गए। लेकिन अब तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है।
कई टीमें इस खुलासे में लगी हुई हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर अपराधियों का इतना खौफ क्यों है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here