कुख्यात अपराधी बलराम ठाकुर एनकाउंटर में ढेर, अंतिम संस्कार में लगे नारे

0
11

गाजियाबाद पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे अपराधी बलराम ठाकुर को मुठभेड़ में मार गिराया। बलराम पर हत्या, लूट, रंगदारी और फिरौती जैसे कई गंभीर केस दर्ज थे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि बलराम और उसके साथी किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे हैं। इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी की और जवाबी फायरिंग में बलराम ढेर हो गया।
लेकिन इस एनकाउंटर के बाद उसका अंतिम संस्कार चर्चा का विषय बन गया। बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे और नारे लगाने लगे –
” हमारा ठाकुर कैसा हो, बलराम ठाकुर जैसा हो।”

यह नारे सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों का यही हश्र होता है और चाहे कुछ लोग उनका समर्थन करें लेकिन कानून के सामने अपराधियों की कोई जगह नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here