आई लव मोहम्मद” जुलूस में बवाल, पथराव और लाठीचार्ज से दहला इलाका

0
13

उन्नाव जिले में शुक्रवार को तनाव का माहौल तब बन गया जब कुछ लोगों ने “आई लव मोहम्मद” के समर्थन में जुलूस निकालने की कोशिश की। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस जुलूस के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी।
जुलूस को रोकने के लिए पुलिस ने जब बैरिकेडिंग लगाई और भीड़ को समझाने का प्रयास किया तो माहौल बिगड़ गया। अचानक धक्का-मुक्की शुरू हो गई और देखते ही देखते भीड़ में से कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव में कई पुलिसकर्मी हल्के घायल हुए।
हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और भीड़ को खदेड़ा। दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
इस दौरान कुछ लोगों ने उग्र नारेबाजी भी की, जिससे तनाव और बढ़ गया। प्रशासन का कहना है कि बिना अनुमति धार्मिक या राजनीतिक जुलूस निकालने की इजाजत नहीं है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here