लखनऊ। राजधानी लखनऊ का सेक्टर-जी इलाका रविवार को गंभीर जल संकट से जूझता रहा। इलाके में लगे सरकारी ट्यूबवेल की मोटर जल जाने के कारण पानी की आपूर्ति ठप हो गई।
सुबह से ही लोगों को पीने का पानी नहीं मिला। महिलाएँ खाली बाल्टियाँ लेकर यहां-वहां भटकती रहीं। बच्चे और बुजुर्ग प्यास से बेहाल रहे। स्थानीय लोगों ने जब जल निगम के कर्मचारियों से संपर्क किया तो उन्हें सिर्फ इतना जवाब मिला – “मोटर खराब है, जल्द दुरुस्त करेंगे।”
लेकिन दिनभर बीत जाने के बाद भी पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। क्षेत्रीय लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर ऐसे हालात में नवरात्र की तैयारियाँ कैसे होंगी? लोग बोतलबंद पानी खरीदने और निजी टैंकर बुलाने पर मजबूर हो गए।
नागरिकों का कहना है कि प्रशासन केवल आश्वासन दे रहा है लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। यदि यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में स्थिति और भयावह हो सकती है।