लखनऊ। लोकगायिका नेहा राठौर को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ से राहत नहीं मिली है। उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की मांग की थी।
यह मामला बिहार चुनाव और हिंदू-मुस्लिम राजनीति पर दिए गए उनके सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की।
लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। कोर्ट ने साफ किया कि जांच में सहयोग करना होगा। अब उन्हें 26 सितम्बर को जांच अधिकारी के सामने पेश होना पड़ेगा।