लखनऊ| उत्तर प्रदेश की राजनीति में चर्चित नाम और समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव का परिवार एक बार फिर विवादों में आ गया है। अपर्णा यादव की मां पर लगे आरोपों के बाद अब उनके भाई अमन बिष्ट और उनके सहयोगी पर जमीन की डील में 14 करोड़ रुपये हड़पने का गंभीर आरोप लगा है।
मामला लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र का है। शिकायतकर्ता ठाकुर सिंह मनराल, जो मरर्चन्टास इन्फाहाइट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं और जमीन खरीद-बिक्री के व्यवसाय से जुड़े हैं, ने बताया कि उन्होंने अमन बिष्ट और उनके सहयोगी हिमांशु राय से
इस जमीन की कीमत 14 करोड़ रुपये तय हुई थी, जिसे मनराल ने कैश और चेक, दोनों माध्यमों से अदा किया। लेकिन आरोप है कि पूरी जमीन की रजिस्ट्री कराने के बजाय केवल 13,450 वर्गफुट जमीन की ही रजिस्ट्री कराई गई और बाकी जमीन अपने कब्जे में रख ली।
शिकायतकर्ता ठाकुर सिंह ने इस धोखाधड़ी की शिकायत पहले कोर्ट में की थी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सुनवाई के बाद पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद 20 सितम्बर को गोमतीनगर थाने में अमन बिष्ट और उनके सहयोगी हिमांशु राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
यह मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(5), 318(4), 338, 336(3) और 351 के तहत दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि अमन बिष्ट समाजवादी पार्टी की बहू अपर्णा यादव के भाई हैं। अपर्णा यादव राजनीति में सक्रिय हैं और कई बार भाजपा के नेताओं के साथ भी मंच साझा कर चुकी हैं। ऐसे में उनके भाई के खिलाफ दर्ज हुआ यह मुकदमा राजनीतिक गलियारों में भी सुर्खियों का कारण बन गया है।
इससे पहले अपर्णा यादव की मां के खिलाफ भी एक विवादित जमीन के मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। अब भाई अमन बिष्ट पर भी गंभीर धाराओं में केस दर्ज होने से यादव परिवार पर कानूनी संकट गहराता दिख रहा है।
फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गोमतीनगर थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ की तैयारी कर रही है। वहीं, शिकायतकर्ता का कहना है कि उसे उसके पूरे 14 करोड़ रुपये वापस चाहिए या फिर जमीन की पूरी रजिस्ट्री कराई जाए।





