29 C
Lucknow
Sunday, September 21, 2025

कठेरिया समाज कल्याण समिति ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

Must read

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद कठेरिया समाज कल्याण समिति (Katheria Social Welfare Committee) के तत्वावधान में रविवार को नव भारत सभा भवन में स्वजातीय मेधावी छात्र-छात्राओं (meritorious students) का भव्य सम्मान समारोह एवं विचार गोष्ठी आयोजित की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर सिंह कठेरिया ने की, जबकि संचालन जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र कठेरिया एवं उपाध्यक्ष अशोक कठेरिया ने संयुक्त रूप से किया समारोह की शुरुआत बौद्ध भिक्षुओं द्वारा भगवान गौतम बुद्ध व बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस मौके पर कुल 138 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिनमें 75 हाईस्कूल, 51 इंटरमीडिएट तथा 12 स्नातक स्तर के विद्यार्थी शामिल रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशनी विधायक इं. बृजेश कठेरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि “मेधावी बच्चे समाज की शान हैं, हमें उनकी शिक्षा एवं संस्कारों पर विशेष ध्यान देना चाहिए सभी को बच्चों को शिक्षित करना चाहिए देश को चलाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा, वर्तमान सरकार में सभी पेपर लीक हो जाते हैं शिक्षित छात्र व छात्रा नौकरी की चाह में ओवर एज होते जा रहे हैं।

जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र कठेरिया ने बाबा साहब आंबेडकर के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया, वहीं प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर सिंह कठेरिया ने समाज के सभी पदाधिकारियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभा का समापन किया समारोह में प्रदेश एवं जिला स्तर के कई पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे, जिनमें वीरेंद्र, कठेरिया, जसकर कठेरिया, पंकज कठेरिया, विजय गांधी एडवोकेट, राजेश कठेरिया, नीलम कठेरिया, सुषमा कठेरिया, विमला कठेरिया, अरुण कठेरिया, रामनिवास कठेरिया, महेन्द्र कठेरिया सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी और कार्यकर्ता शामिल रहे कार्यक्रम में हजारों की तादात में लोगों ने भाग लिया कार्यक्रम में फर्रुखाबाद के साथ-साथ विभिन्न जनपदों से भी प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article