29 C
Lucknow
Sunday, September 21, 2025

शिवओम अंबर के जन्मदिवस पर विराट काव्य गोष्ठी एवं अभिनंदन समारोह

Must read

समर्पण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में हुआ आयोजन, अनेक संस्थाओं ने किया नागरिक अभिनंदन

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद राष्ट्रीय कवि डॉक्टर शिवओम अंबर (Shivom Amber) के जन्म दिवस (birthday) के अवसर पर रविवार को शहर के मोहल्ला नुनहाई स्थित हिंदी भवन में विराट काव्य गोष्ठी एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मानस मर्मज्ञ डॉ. रामबाबू पाठक, डॉ. शिवओम अंबर, डॉ. संतोष पांडेय, राम अवतार शर्मा, राममोहन शुक्ल एवं राष्ट्र सेवक रोहित दीक्षित ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

अध्यक्षता कर रहे डॉ. रामबाबू पाठक ने कहा कि शिवओम अंबर का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। वे उनके श्रेष्ठ विद्यार्थियों में से एक रहे हैं। अंबर का व्यक्तित्व विनम्र एवं दृढ़ संकल्पी है, उनकी कविताओं से पूरे फर्रुखाबाद को पहचान मिली है। वे राष्ट्रीय चेतना के शिखर पुरुषों में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि महापुरुषों के कृतित्व से प्रेरणा लेकर जीवन को बदला जा सकता है।

डॉ. संतोष पांडेय ने अंबर के जीवन से जुड़े संस्मरण साझा किए और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि डॉ. शिवओम अंबर ने नागरिक अभिनंदन के लिए सभी संस्थाओं एवं प्रबुद्धजनों का आभार प्रकट किया।

समारोह में समर्पण सेवा फाउंडेशन, परमार्थ संस्थान, राष्ट्रीय कवि संगम, संस्कार भारती, दीप संस्था, हिंदी साहित्य भारती, ब्राह्मण एकता मंच, सेवा धर्म समिति, श्रद्धारानी स्मृति संस्थान, कलार्पण, उपकारी राष्ट्रीय चिंतन मिशन, वीणा साहित्य परिषद, जिला गंगा समिति, साहस इंडिया, रेलवे वेलफेयर, हिंदू महासभा, कुष्मांजलि परिवार, विश्वनाथ सामाजिक संस्थान, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ समेत एक दर्जन से अधिक संस्थाओं ने अंबर का अभिनंदन किया।

काव्य गोष्ठी में केशव भान साध, सुधांशु दत्त द्विवेदी, संजय गर्ग, रमेश चंद्र त्रिपाठी, ब्रजकिशोर सिंह, सुबोध शुक्ला, अमन अवस्थी, मुनीश मिश्रा, श्वेता दुबे, प्रीति तिवारी, अविनाश सारस्वत, निमिष टंडन, प्रमोद दीक्षित, अनिल प्रताप सिंह, सुरेंद्र पांडेय, अमित सक्सेना नक्श टीम, कुलभूषण श्रीवास्तव, प्रभात अवस्थी, डॉ. सर्वेश श्रीवास्तव, स्मृति अग्निहोत्री, उमाशंकर वर्मा साहिल, उत्कर्ष अग्निहोत्री, महेश पाल सिंह उपकारी, अरविंद दीक्षित, नीरज शर्मा, अमित त्रिवेदी, स्वदेश दुबे, विमलेश मिश्रा, श्रीकांत पांडेय, उपकर मणि, वैभव सोमवंशी, सुनील तिवारी, कौशलेंद्र यादव बेबाक, अंकित गुप्ता, दिलीप कश्यप एडवोकेट, संजीव वर्मा राजू सहित अनेक कवियों ने काव्य पाठ कर आयोजन को यादगार बना दिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article