29 C
Lucknow
Sunday, September 21, 2025

लिव-इन में रह रही प्रेमिका की हत्या, मृतका के साथ सेल्फी लेकर प्रेमी ने दूसरी प्रेमिका को भेजी फोटो

Must read

कानपुर: यूपी के कानपुर से एक भयावह हत्याकांड की खबर सामने आई है। यहां पर एक युवक ने लिव-इन में रह रही अपनी प्रेमिका (girlfriend) की हत्या (murdered) कर दी। इसके बाद प्रेमी ने शव को सूटकेस में भर 100 किमी दूर बांदा में यमुना नदी में शव फेंकने गया। दोस्त की मदद से सूटकेस को बाइक पर रखकर ले गया था। शव फेकने से पहले उसने सूटकेस मृतक के साथ सेल्फी ली। सेल्फी लेने के बाद उसने शव को नदी में फेंक दिया। पुलिस ने शनिवार को प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का घटना का खुलासा किया है। पुलिस अभी तक महिला का शव बरामद नहीं कर पाई है।

खबरों के मुताबिक, कानपुर देहात निवासी विजयश्री ने अगस्त में अपनी बेटी आकांक्षा के अपहरण का मामला हनुमंत विहार थाने में दर्ज कराया था। शिकायत में पीड़िता की माँ ने पुलिस को बताया कि आकांक्षा अपनी बड़ी बहन प्रतीक्षा के साथ बर्रा, साउथ स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करती थी और साथ ही पढ़ाई भी करती थी। सोशल मीडिया के माध्यम से फतेहपुर निवासी सूरज कुमार से आकांक्षा की दोस्ती हुई थी। उसकी माँ ने शिकायत में बताया कि बाद में वे एक रेस्टोरेंट में काम करने लगे और फिर दोस्त बन गए।

शिकायतकर्ता के अनुसार, सूरज के कहने पर आकांक्षा ने बर्रा स्थित रेस्टोरेंट छोड़ कर हमीरपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में दोनों काम करने लगे। लगभग दो महीने पहले, आकांक्षा अपनी बड़ी बहन को छोड़कर हनुमंत विहार में सूरज के साथ किराए पर रहने लगी। अब भी वह अपनी माँ और बहन से फोन पर बात करती थी, लेकिन उसने अचानक फोन उठाना और उठाना बंद कर दिया, उसकी माँ ने शिकायत में कहा। बाद में परेशान माँ ने पुलिस से संपर्क किया। अगस्त में मामला दर्ज किया गया।

शनिवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता तब मिली जब सूरज को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अकांक्षा की हत्या कर शव यमुना नदी में फेंकने की बात कबूल कर ली। डीसीपी साउथ के मुताबिक, सूरज ने पुलिस को बताया कि आकांक्षा के अलावा उसकी एक और गर्लफ्रेंड भी थी। पुलिस के अनुसार, आकांक्षा ने जब दूसरी गर्लफ्रेंड की व्हाट्सएप चैट पढ़ी, तो तीखी बहस हुई फिर उसने आकांक्षा को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी और उनके बीच रोज़ झगड़ा होता था।

सूरज ने पुलिस को पूछताछ में बताया, बीते 21 जुलाई की रात को दोनों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि, सूरज ने आकांक्षा का गला घोंट दिया जिससे उसकी मौत हो गई। फिर सूरज ने फतेहपुर निवासी अपने दोस्त आशीष को बुलाया और दोनों ने आकांक्षा की लाश एक सूटकेस में भरकर बाइक पर बिठाकर उसी रात चिल्ला पुल से यमुना नदी में फेंक दी। शव फेकने से पहले उसने सूटकेस मृतक के साथ सेल्फी ली। सेल्फी लेने के बाद उसने शव को नदी में फेंक दिया।

डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि पूछताछ में सूरज ने शुरुआत में पुलिस को गुमराह किया, लेकिन जब पुलिस ने उसे घटना वाले दिन आकांक्षा की लोकेशन और मोबाइल पर हुई बातचीत बताई, तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। यह पता नहीं चल पाया है कि इस मामले में सूरज के दोस्त आकाश को गिरफ्तार किया गया या नहीं।

 

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article