दवा लेने के लिए अस्पताल में पहुंचे 305 मरीज, 77 मरीजों की हुई जांच मलेरिया के 2 व डेंगू का 1 पाज़िटिव
अमृतपुर फर्रुखाबाद: गंगा पार क्षेत्र में इस समय बाढ़ का पानी भरा हुआ है। जिसके कारण बीमारियां काफी तेजी से फैल रही है। अस्पतालों में भीड़ उमड़ रही है। प्रशासन भी लगातार क्षेत्र में सक्रिय बना हुआ है जिसको लेकर आज रविवार के दिन जन-जन को स्वस्थ बनाने के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले (Chief Minister Public Health Fair) का आयोजन किया गया। जिसको लेकर दूर दराज से आने वाले मरीजों को जांच कर दवा वितरण (medicines were distributed) की जाती है।
आज तहसील क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर में डॉक्टर गौरव राजपूत की अध्यक्षता में चले जन आरोग्य मेले मे कुल 175मरीजों को दवा वितरण की गई। मौके पर पहुंचे मरीजों में मलेरिया की 26 जांचे हुई जिसमें दो मरीज पॉजिटिव निकले टाइफाइड की 18 जांचे हुई डेंगू की 6 जांचे हुई जिसमें एक पोजिटिव पाया गया शुगर की 15 हीमोग्लोबिन की 4 बलगम की 5 हेपेटाइटिस बी की 2 जांचे की गई। जांच के दौरान पॉजिटिव आने वाले मरीजों की रिपोर्ट देखकर दवा वितरण की गई।
वहीं डॉक्टर गौरव राजपूत के द्वारा बताया गया कि दर्जनों गांव के मरीज अस्पताल में आते हैं तथा इस समय खांसी जुखाम बुखार के मरीजों की संख्या अधिक बढ़ रही है। उल्टी दस्त खाज खुजली की भी बीमारी बढ़ रही है। वही मौके पर डॉ गौरव वर्मा फार्मासिस्ट अरविंद कुमार, लैब टेक्नीशियन पवन कुमार एनिमल मीनाक्षी रोहित कुमार रितेश कुमार आदि मौजूद रहे