श्री शनिदेव महाराज मंदिर में खीर का भोग, भक्ति भाव से सराबोर हुआ माहौल

0
32

फर्रुखाबाद
शनिवार को नगर के भोलेपुर हनुमान मंदिर परिसर स्थित श्री शनिदेव महाराज मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर राजीव कुमार (निवासी दुर्गा कॉलोनी फतेहगढ़ एवं वरिष्ठ सहायक, जिला पूर्ति कार्यालय फतेहगढ़) ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर मंदिर में खीर का भोग अर्पित किया और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कराया।भोग एवं प्रसाद वितरण के इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए और सभी ने श्रद्धा-भक्ति से प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद की गुणवत्ता और स्वादिष्टता की लोगों ने भरपूर सराहना की।
इस अवसर पर राजीव कुमार के साथ उनकी पत्नी भावना, पुत्र आदविक सिंह और पुत्री अश्विका सिंह भी मौजूद रहे, जिन्होंने पूरे मनोयोग से सेवा में योगदान दिया।
मंदिर प्रांगण में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही और भक्ति-भाव से ओतप्रोत वातावरण ने उपस्थित जनमानस को गहराई तक प्रभावित किया। इस धार्मिक आयोजन ने सामूहिक आस्था, सामाजिक एकता और सेवा भाव का संदेश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here