फर्रुखाबाद। शहर के पांचाल घाट स्थित गंगा घाट पर टहल रहे एक युवक के साथ दबंगों द्वारा धमकी देकर लूटपाट की घटना सामने आई है। दबंगों ने युवक को धमकी दी और उसकी जेब से ₹980 की नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित युवक ने थाना कादरीगेट में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोता बहादुरपुर निवासी रामू शुक्ला पुत्र ओमप्रकाश गंगा घाट पर टहलने गया था। उसी दौरान स्थानीय दबंग बबलू पुत्र कल्लू और शाहदाव पुत्र जहांने आलम वहाँ पहुंचे और रामू को बिना किसी कारण के गाली-गलौज करने लगे। जब रामू ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जानमाल की धमकी दी और इस दौरान उसकी जेब से ₹980 निकाल लिए। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए।
घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने थाना कादरीगेट पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना के दौरान की गतिविधियों को सत्यापित किया जा सके।
गंगा घाट पर इस प्रकार की आपराधिक घटनाओं से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि घाट पर सुबह-शाम बड़ी संख्या में श्रद्धालु, बुज़ुर्ग और टहलने वाले लोग आते हैं, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जाना चाहिए।