फर्रुखाबाद। अग्रसेन जयंती के अवसर पर शहर के प्रमुख मार्गों पर शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भारतीय पाठशाला इंटर कालेज से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल और नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल ने आरती उतारकर और मिठाई वितरण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।शोभायात्रा में सबसे आगे माता महालक्ष्मी का रथ था, जबकि उसके पीछे महाराजा अग्रसेन का रथ चलता रहा। लोहाई रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर के सामने अग्रवाल समाज की महिलाओं ने महाराजा अग्रसेन की आरती उतारी और श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की।इस दौरान धार्मिक गीतों की मधुर धुन और बैंडबाजों की संगीत प्रस्तुति ने उत्सव की रौनक बढ़ा दी। लोग झांकियों और रथों की शोभा का आनंद लेते हुए झूमते नजर आए। मार्ग के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया और इसे अपने मोबाइल कैमरों में कैद किया।समाज के लोगों ने इस अवसर को हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए अग्रसेन जयंती के महत्व और सामुदायिक एकता को जीवंत रूप से प्रदर्शित किया।






