शाहजहांपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और सेवा पखवाड़े के अवसर पर शाहजहांपुर महानगर में आज “मोदी युवा मैराथन” का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में हजारों युवा, छात्र-छात्राएँ और आम नागरिक दौड़ में शामिल हुए। मैराथन का उद्देश्य युवाओं में स्वस्थ जीवनशैली, फिटनेस और सामुदायिक एकता को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम स्थल पर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी उपस्थित थे। उन्होंने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा,
“जिस ओर जवानी चलती है, उसी ओर जमाना चलता है। युवा शक्ति ही देश का भविष्य है। यदि हम अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगाएँ, तो यह न केवल हमारे लिए, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए कल्याणकारी होता है।”
सुरेश खन्ना ने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में निरोगी काया और फिटनेस को अपनाएँ। उन्होंने कहा,
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हमने यह संकल्प लिया है कि खेल और व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे। शास्त्रों में भी कहा गया है कि निरोगी काया ही सबसे बड़ा धन है। फिट और स्वस्थ जीवन ही सफलता और सकारात्मकता की कुंजी है।”
वित्त मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। दौड़ की शुरुआत स्वर्ण जयंती स्टेडियम, ओसीएफ के सामने से हुई और लगभग 4 किलोमीटर तक चली। सैकड़ों युवाओं ने पूरे जोश और उमंग के साथ दौड़ में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर विजेताओं को मेडल, प्रमाणपत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार राशि इस प्रकार रही:
प्रथम पुरस्कार: ₹21,000
द्वितीय पुरस्कार: ₹11,000
तृतीय पुरस्कार: ₹5,100
मीडिया से बात करते हुए सुरेश खन्ना ने कहा,
“युवा शक्ति देश की असली ताकत है। प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है कि भारत का युवा फिट और ऊर्जावान रहे। खेलकूद जीवन में अनुशासन और सकारात्मक सोच लाते हैं। ऐसे आयोजन युवाओं में जागरूकता और उत्साह दोनों बढ़ाते हैं।”
इस आयोजन में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस और नगर निगम के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। कार्यक्रम ने युवाओं में स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और राष्ट्रहित के कार्यों में भाग लेने का संदेश फैलाया।






