वकील-पुलिस विवाद बढ़ा, अजय राय ने पीएम मोदी से हस्तक्षेप की मांग की

0
43

वाराणसी वकीलों और पुलिस के बीच लंबे समय से जारी विवाद शुक्रवार को और गहराता दिखाई दिया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस मामले को गंभीर बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।
पत्र में अजय राय ने आरोप लगाया है कि पुलिस लगातार वकीलों का उत्पीड़न कर रही है और यह न्यायिक व्यवस्था पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए और केंद्र व राज्य सरकार को मिलकर इस विवाद को खत्म करना चाहिए।
वहीं, वाराणसी के वकीलों ने आज न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए कामकाज ठप रखा। अदालतों में सुनवाई प्रभावित हुई और आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब यह विवाद केवल कानूनी नहीं, बल्कि राजनीतिक रंग भी लेने लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here