GST सुधारों का असर देखने बाजार में उतरेगी यूपी सरकार, शुरू होगा बड़ा अभियान

0
47

लखनऊ यूपी सरकार ने GST सुधारों और “स्वदेशी अपनाओ” अभियान को जनता तक ले जाने की बड़ी योजना बनाई है। इसके तहत 22 सितंबर से 29 सितंबर तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान में प्रदेश के मंत्री, सांसद, विधायक और पार्षद तक को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए हैं। ये सभी प्रतिनिधि रोजाना 1 से 2 घंटे तक बाजारों में रहकर व्यापारियों और ग्राहकों से संवाद करेंगे।
अभियान के दौरान दुकानों और बाजारों में “गर्व से कहो यह स्वदेशी है” लिखे पोस्टर लगाए जाएंगे। साथ ही GST सुधारों से छोटे व्यापारियों और उपभोक्ताओं को हुए लाभ की जानकारी दी जाएगी।
सरकार का कहना है कि इस पहल से जनता को कर सुधारों का फायदा समझ में आएगा और साथ ही स्वदेशी उत्पादों को भी बढ़ावा मिलेगा। वित्त विभाग का दावा है कि GST लागू होने के बाद प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और राजस्व में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है।
व्यापारी वर्ग इस अभियान को लेकर उत्साहित है, हालांकि कुछ व्यापारी यह भी कह रहे हैं कि सिर्फ पोस्टर नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर कर प्रणाली को और सरल बनाना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here