लखनऊ: अलीगंज थाना पुलिस (Aliganj police) ने एक शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार (arrested) करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से 251 ग्राम अवैध गांजा और तस्करी में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति पुरनिया पुल के पास गल्ला मंडी के पिछले गेट के पास खड़ा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान दीपू कुमार (19) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बाराबंकी का रहने वाला है। तलाशी के दौरान उसके पास से 251 ग्राम गांजा और कुछ नकदी बरामद हुई।