31 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

लखनऊ में नाक के ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर में गया युवक, निकली डेड बॉडी!

Must read

लखनऊ: Lucknow के रायबरेली रोड स्थित आशीर्वाद सुपरस्पेशलिटी अस्पताल पर डॉक्टर की लापरवाही का परिजनों ने बड़ा आरोप लगाया है। आशीर्वाद सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में कल यानी बीते शक्रवार को नाक का ऑपरेशन (nose operation) के लिए भर्ती मरीज की मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने थाना पीजीआई में हॉस्पिटल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने को लेकर शिकायत की है।

रामबाबू यादव निवासी बृन्दावन योजना लखनऊ ने बताया कि बेटे प्रिंस यादव की नाक में दिक्कत होने के कारण रायबरेली रोड पर स्थित आशीर्वाद सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 18 सितंबर को शाम 6:30 बजे भर्ती कराया गया था। मेरे बेटे पूरी तरह स्वस्थ था और खुद चलकर आया था। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि छोटा सा ऑपरेशन है कोई घबराने बाली बात नही है। लेकिन थोड़ी ही देर में डॉक्टर ने बताया कि आपके बेटे की हालत बहुत खराब है और वेंटिलेटर पर रखा गया है। लेकिन थोड़ी ही देर में बेटे की लाश बाहर निकली। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल के चिकित्सकों ने लापरवाही से मेरे बेटे को मार दिया।

घटना की सूचना पर थाना पीजीआई पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जवान बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। माँ बाप भाई का रो रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष पीजीआई से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसकी एफआईआर सीएमओ द्वारा जांच के बाद दर्ज की जाएगी। इस घटना के बाद अस्पताल के डॉक्टर कुछ भी कहने से साफ बचते नजर आ रहे है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article