नवरात्र में मीट की दुकानों पर पर्दा लगाने का भी हुआ उल्लेख
फर्रुखाबाद: पुलिस लाइन (Police Line) सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने की। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि अपनी दुकानों पर CCTV कैमरे अवश्य लगवाएं, जिससे पुलिस और व्यापारियों दोनों को सहूलियत होगी।
इस दौरान एआरटीओ अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाते हुए सभी से बीमा, प्रदूषण प्रमाणपत्र और हेलमेट का नियमित प्रयोग करने की अपील की। बैठक में नगर पालिका अधिकारी समेत शासन के कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक का एक प्रमुख मुद्दा आगामी नवदुर्गा पर्व रहा। इस अवसर पर मीट की दुकानों पर पर्दा लगाने के विषय पर चर्चा हुई, जिस पर एडीशनल एसपी ने अपनी सहमति जताई। बैठक में व्यापारी नेता सदानंद शुक्ला, शिवाशीष तिवारी, राजू गौतम, सौरभ शुक्ल, आदित्य मिश्रा, अलादीन समेत अनेक व्यापारी मौजूद रहे।