34 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

पुलिस लाइन में बैठक: CCTV लगाने और सड़क सुरक्षा पर जोर

Must read

नवरात्र में मीट की दुकानों पर पर्दा लगाने का भी हुआ उल्लेख

फर्रुखाबाद: पुलिस लाइन (Police Line) सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने की। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि अपनी दुकानों पर CCTV कैमरे अवश्य लगवाएं, जिससे पुलिस और व्यापारियों दोनों को सहूलियत होगी।

इस दौरान एआरटीओ अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाते हुए सभी से बीमा, प्रदूषण प्रमाणपत्र और हेलमेट का नियमित प्रयोग करने की अपील की। बैठक में नगर पालिका अधिकारी समेत शासन के कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

बैठक का एक प्रमुख मुद्दा आगामी नवदुर्गा पर्व रहा। इस अवसर पर मीट की दुकानों पर पर्दा लगाने के विषय पर चर्चा हुई, जिस पर एडीशनल एसपी ने अपनी सहमति जताई। बैठक में व्यापारी नेता सदानंद शुक्ला, शिवाशीष तिवारी, राजू गौतम, सौरभ शुक्ल, आदित्य मिश्रा, अलादीन समेत अनेक व्यापारी मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article