फर्रुखाबाद: मौजा सिरौली में खेत चोरी का एक सनसनीखेज मामला (farm theft case) प्रकाश में आया है। पीड़ित विजय कुमार दीक्षित ने आज तहसील दिवस में प्रार्थनापत्र देकर मामले की जांच कराकर खेत वापस दिलाने की मांग की है।
सेवानिवृत्त शिक्षक विजय कुमार दीक्षित और आशीष कुमार दीक्षित ने बताया कि वे सिरौली त्रतीय के गाटा संख्या 4990, रकबा 0.1660 हे. भूमि के संक्रमणीय भूमिधर हैं। आरोप है कि लेखपाल सौरभ पांडेय ने सह-खातेदारों के हिस्से को पूरा करने के नाम पर पूरे खेत को ही चोरी करवा दिया।
पीड़ितों का कहना है कि वे पिछले दो साल से विभिन्न न्यायालयों में चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि लेखपाल सौरभ पांडेय ने एक ही मामले में अलग-अलग रिपोर्ट देकर अन्य व्यक्तियों को अनुचित लाभ पहुंचाया है।
विजय कुमार दीक्षित ने प्रशासन से खेत की पैमाइश कर कब्जा दिलाने, लेखपाल की भूमिका की निष्पक्ष जांच कराने और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।