बरेली पुलिस ने उस गैंगस्टर पर शिकंजा कस दिया है जो हाल ही में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग कांड में शामिल था। इस मामले के पांचवें शूटर रामनिवास को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को जानकारी मिली थी कि रामनिवास इलाके में किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहा है। घेराबंदी होते ही उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया।
एनकाउंटर के बाद पुलिस ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें रामनिवास घायल हालत में गिड़गिड़ाते हुए दिख रहा है। यह वीडियो करीब 12 सेकंड का है।
इस एनकाउंटर के बाद बरेली पुलिस का दावा है कि दिशा पाटनी फायरिंग कांड में शामिल मुख्य शूटरों में से लगभग सभी को पकड़ लिया गया है। यह कार्रवाई प्रदेश में संगठित अपराध और गैंगस्टरों के खिलाफ योगी सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति का बड़ा उदाहरण मानी जा रही है।