प्राचीन शिव मंदिर जिरौलिया की सड़क पर जनता और श्रद्धालुओं का रोष

0
108

भाजपा नेता की भूख हड़ताल और उपमुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद सड़क निर्माण कार्य ठप

अलीगंज / फर्रुखाबादl  जैथरा क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर जिरौलिया की सड़क और जीर्णोद्धार की समस्या वर्षों से गंभीर बनी हुई है। भाजपा नेता और राष्ट्रीय हिंदू परिषद उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी श्री दीक्षित ने इस मुद्दे को लगातार उठाया है, लेकिन शासन प्रशासन की उदासीनता ने सभी प्रयासों को विफल किया है।
मंदिर के पास एक प्राइमरी पाठशाला और जूनियर स्कूल स्थित हैं। हर साल शिव तेरस और सावन माह में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु और कावड़िए मंदिर में पहुंचते हैं। खराब सड़क और जीर्ण मंदिर न केवल श्रद्धालुओं के लिए खतरा बन रहा है, बल्कि बच्चों और स्थानीय जनता के लिए भी समस्याएँ उत्पन्न कर रहा है।नीरज दीक्षित ने पिछले साल 2024 में 25 से 27 जुलाई तक तीन दिन भूख हड़ताल कर प्रशासन को कार्यवाही के लिए मजबूर किया। शासन प्रशासन ने तीन महीने में सड़क बनवाने का आश्वासन दिया, लेकिन आज तक एक ईंट का भी काम नहीं हुआ।इस लंबित मामले और बढ़ती नाराजगी के चलते नीरज दीक्षित ने 16 जून को भू समाधि लेने का अटल संकल्प लिया। इस खबर की जानकारी आदरणीय श्री बृजेश पाठक तक पहुंची, जिन्होंने 15 जून को तत्काल प्रभाव से पत्र जारी कर पर्यटन मंत्री को मंदिर के सौंदर्यीकरण और सड़क निर्माण के निर्देश दिए।फिर भी, तीन महीने बीत जाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे स्पष्ट होता है कि उपमुख्यमंत्री के आदेश को रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया है।स्थानीय लोग और श्रद्धालु प्रशासन की इस उदासीनता से बेहद नाराज हैं। नीरज दीक्षित ने चेतावनी दी है कि जनहित के मुद्दों पर यह उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई नहीं की, तो वे इसे सर्वोच्च स्तर पर उजागर करने के लिए मजबूर होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here