फर्रुखाबाद। देश के जाने माने कवि एवं मंच संचालक राष्ट्रीय कवि डॉक्टर शिवम अंबर का अभिनंदन समारोह 21 सितंबर को समर्पण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में होगा।
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक राममोहन दुबे एवं दिलीप कश्यप कलमकार ने बताया कि विभिन्न संस्थाओं द्वारा डॉक्टर अंबर को सम्मानित किया जाएगा इसके अलावा विराट कविगोष्ठी का आयोजन भी पूर्वानुमान 11:00 से हिंदी भवन नुनहाई में होगा जिसमें जिले के अलावा घर जनपदों से भी साहित्यकार भी भागीदारी करेंगे उन्होंने सभी साहित्य प्रेमियों से समय पर कार्यक्रम में उपस्थित होकर फर्रुखाबाद की जमीन को सारे देश से नहीं बल्कि देश-विदेश तक में गौरव दिलाने वाले डॉक्टर अंबर का अभिनंदन करने की अपील की है।





