ब्यूटी पार्लर में युवक का सेंध, राहगीर और पड़ोसियों की मदद से पकड़ा गया

0
133

फर्रुखाबाद शनिवार सुबह आवास विकास कॉलोनी स्थित मानसी ब्यूटीपार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर की संचालिका अर्चना त्रिपाठी के घर में एक युवक घुस गया। घटना तब सामने आई जब सड़क पर फल बेच रहे विक्रेता ने संदिग्ध युवक को देखा और तुरंत अर्चना त्रिपाठी को सूचना दी।
सूचना पाते ही अर्चना अपने पुत्र अपूर्व त्रिपाठी और अन्य परिवारजनों के साथ ऊपर की मंजिल पर गईं। युवक ने किचन का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया, लेकिन आसपास मौजूद लोग और पड़ोसी घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों ने युवक को धमकाया और अंततः किचन का दरवाजा खोलवाया। इसके बाद युवक को रस्सी से बांधकर पकड़ा गया और जमकर पिटाई की गई।करीब आधा घंटे बाद यूपी 112 पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को रस्सी से खोलकर हिरासत में ले लिया। तलाशी में युवक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड और 150 रुपये बरामद हुए। आधार कार्ड से युवक की पहचान अखिलेश गौतम, निवासी जनपद बस्ती के रूप में हुई।पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों की सतर्कता और समय पर सूचना देने के कारण बड़ी चोरी टल गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here