कायमगंज (फर्रुखाबाद)। कायमगंज कस्बे के मोहल्ला बगिया मंगूलाल निवासी मोहित रस्तोगी का 15 वर्षीय पुत्र आरव रस्तोगी बीते दिन कोचिंग क्लास के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। आरव के रहस्यमय ढंग से लापता होने की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
परिजनों के अनुसार, आरव रोज़ की तरह शाम लगभग 4 बजे कोचिंग जाने की बात कहकर घर से निकला था। जब रात तक वह वापस नहीं लौटा तो परिवार ने पहले रिश्तेदारों और दोस्तों से संपर्क किया, लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिला। काफी खोजबीन और प्रयासों के बावजूद आरव का कोई पता नहीं चल पाया है।
परिवार ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस प्रशासन ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
मोहल्ले में मातम और बेचैनी का माहौल है। आरव के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों से अपील की गई है कि यदि किसी को भी आरव रस्तोगी के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत मोबाइल नंबर 9506446108 पर संपर्क करें। जानकारी देने वाले व्यक्ति को परिवार द्वारा 11,000 की नगद इनाम राशि दी जाएगी।