‘दृश्यम’ और क्राइम पेट्रोल देखकर बेटे ने रची पिता की हत्या की साजिश, दोस्त संग गिरफ्तार

0
17

कानपुर। एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपने ही पिता की संपत्ति हड़पने के लिए हत्या की साजिश रची। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि आरोपी बेटे ने फिल्म ‘दृश्यम’ और टीवी शो ‘क्राइम पेट्रोल’ देखकर हत्या और सबूत मिटाने की पूरी योजना तैयार की थी।

घटना कल्याणपुर कोतवाली क्षेत्र के पुराना शिवली रोड, चंदेल नगर की है। यहां रहने वाले कमलापति तिवारी (62), जो रेलवे में गार्ड के पद से रिटायर कर्मचारी थे, की बेरहमी से हत्या उनके छोटे बेटे रामजी ने की। आरोप है कि 17 मार्च को पैसे न देने और बार-बार बेइज्जत करने से नाराज रामजी ने पहले अपने पिता का गला दबाया और फिर दोस्त ऋषभ की मदद से शव को औरैया जिले के बेला इलाके में ठिकाने लगा दिया। पहचान छिपाने के लिए चेहरा पेट्रोल डालकर जला दिया और पिता का मोबाइल बिहार भेजकर ऑन कराया, ताकि लोकेशन जयनगर की दिखाई दे।

पत्नी मधु तिवारी, जो उस समय वृंदावन में थीं, 29 मई को लौटीं तो उन्हें पति के बारे में विरोधाभासी जानकारी मिली। जब 12 जून को उन्होंने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, तो पुलिस ने जांच शुरू की। मोबाइल लोकेशन और औरैया पुलिस द्वारा मिले जले हुए शव की फोटो से सच्चाई सामने आई। फोटो देखकर मधु तिवारी ने शव की पहचान की।

पुलिस की सख्त पूछताछ में आरोपी बेटे रामजी ने अपराध कबूल कर लिया। जांच में यह भी सामने आया कि उसने कई बार ‘क्राइम पेट्रोल’ देख-देखकर पुलिस से बचने के तरीके सीखे थे। हत्या के बाद उसने पिता के कपड़े उतारकर फेंक दिए और पहचान मिटाने के लिए चेहरा जला दिया।

डीसीपी पश्चिम के अनुसार, आरोपी रामजी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि उसका साथी ऋषभ भी हिरासत में है। यह मामला शहर में सनसनी का कारण बन गया है, जहां एक बेटे ने लोभ और गुस्से में अपने ही पिता की निर्मम हत्या कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here