34 स्थानों पर छापेमारी, मक्खियों से भरे बेसन और चीनी का घोल मौके पर नष्ट
Lucknow| त्योहारों से पहले खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) ने राजधानी लखनऊ में मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई की है। शहरभर में एक साथ 34 स्थानों पर छापेमारी की गई। अधिकारियों ने कुट्टू और सिंघाड़े का आटा, सूखे मेवे और बेसन के नमूने एकत्र किए और लैब जांच के लिए भेज दिए।
सबसे चौंकाने वाला खुलासा दुबग्गा स्थित गुप्ता उद्योग से हुआ। यहां निरीक्षण के दौरान बेसन और चीनी के घोल में बड़ी मात्रा में मक्खियां पाई गईं। अधिकारियों ने मौके पर ही इस माल को नष्ट करा दिया।
FSDA अफसरों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ FSDA अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि मिलावटखोर किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।