आर्किटेक्ट करेंगे सड़क का सत्यापन, विभाग से अलग से नहीं लेना होगा प्रमाणपत्र
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने शहरवासियों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। अब 7.5 मीटर चौड़ी सड़क पर भी भवन का नक्शा पास कराया जा सकेगा। पहले ऐसी स्थिति में संबंधित विभाग से प्रमाणपत्र लेना पड़ता था, जिससे लोगों को महीनों तक परेशानी झेलनी पड़ती थी।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने आर्किटेक्ट्स के साथ बैठक में यह नई व्यवस्था लागू की। अब आर्किटेक्ट्स स्वयं सड़क की चौड़ाई का सत्यापन करेंगे और नक्शा पास कराएंगे। यदि आगे चलकर किसी नक्शे पर आपत्ति आती है तो उसकी जिम्मेदारी भी आर्किटेक्ट्स की ही होगी।
बैठक में अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा और मुख्य नगर नियोजक के.के. गौतम समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।