गोसाईगंज थाना क्षेत्र की घटना, गाड़ी भी तोड़ी – मुकदमा दर्ज
लखनऊ| राजधानी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली घटना सामने आई है। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के काज़ीखेड़ा गांव में कुख्यात गुज्जर गैंग के सदस्यों ने बीच सड़क पर गुंडई की। गैंग के लोग शराब पीकर खुलेआम हंगामा कर रहे थे।
इसी दौरान उन्होंने पुलिस मुख्यालय में तैनात एक एसपी के ड्राइवर पर हमला कर दिया। ड्राइवर को बुरी तरह पीटा गया और उसकी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही गोसाईगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मुकदमा दर्ज कर लिया गया। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।