Lucknown| उत्तर प्रदेश में इस साल का मानसून अब ढलान की ओर बढ़ रहा है। गुरुवार से ही प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का असर कम हो गया है। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी यूपी में फिलहाल शुष्क मौसम रहेगा और शनिवार से अगले तीन से चार दिन तक बारिश की कोई संभावना नहीं है।
पूर्वी यूपी और तराई के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश जरूर हो सकती है। खासकर कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में बूंदाबांदी के आसार बने रहेंगे। लगातार हो रही भारी बारिश के बाद अब सामान्य मौसम लौटने लगा है जिससे किसानों को भी कुछ राहत मिलेगी।