कमालगंज: यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन संगठन (Utah) ने खंड शिक्षा अधिकारी को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन वरिष्ठ सहायक ऋषभ शुक्ला को जिला अध्यक्ष पीयूष कटियार और ब्लॉक अध्यक्ष फूल सिंह राजपूत के नेतृत्व में सौंपा गया। शिक्षकों (teachers) ने ज्ञापन में मांग की कि दिसंबर 2024 और इसके उपरांत 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सभी अध्यापकों का चयन वेतनमान निर्धारित अवधि में लागू किया जाए। इसके अलावा मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज सभी प्रकार के अवकाशों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित हो। संगठन का कहना है कि कुछ शिक्षकों की आईडी पर अब भी अवकाश अपडेट नहीं हुए हैं, जिन्हें चिन्हित कर सुधार किया जाए।
साथ ही, 19 दिसंबर 2014 को जिन शिक्षकों की प्रणति हुई थी और अप्रैल 2015 में वेतनमान दिया गया था, उनका अवशेष वेतन भी जल्द दिलाने की मांग की गई। इसके अलावा यदि कोई शिक्षक विद्यालय में अनुपस्थित पाया जाता है तो उसका स्पष्टीकरण लेकर अनुपस्थिति को अवकाश में समायोजित करने की व्यवस्था की जाए।इस दौरान ब्लॉक महामंत्री मनोज शर्मा, ब्लॉक कोषाध्यक्ष कपिल गुप्ता, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष, मीडिया प्रभारी आकाश बिश्नोई, इमरान अली शाहिद सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।