28 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

मजदूर के घर से 20 हजार की नगदी व जेवरात चोरी, पुलिस जांच में जुटी

Must read

शमशाबाद: थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरुआ नगला में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक ईंट भट्ठे पर कार्यरत मजदूर के घर को निशाना बनाते हुए करीब 20,000 की नगदी और सोने-चांदी के आभूषण (Cash and jewellery) चुरा (stolen) लिए। चोरी की यह वारदात तब हुई जब पूरा परिवार गर्मी के चलते मकान की छत पर सो रहा था। ग्राम नरुआ नगला निवासी राजकुमार दिवाकर, जो पेशे से मजदूर हैं और ईंट ढोने का कार्य करते हैं, अपने परिवार सहित घर की छत पर सो रहे थे। रात्रि के अंधेरे में अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और कमरे का ताला तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने अलमारी और बक्सों को भी तोड़ डाला तथा नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।

सुबह जब परिजन नींद से जागे तो उन्होंने देखा कि घर का जीना खुला है, कमरे का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। शोर सुनकर गांव के कई लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। परिजनों ने तुरंत शमशाबाद थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घर के सदस्यों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है।

राजकुमार दिवाकर ने बताया कि चोरी गए सामान में 20,000 नगद (जो तांगा बनवाने के लिए रखे गए थे)

सोने के कुंडल
चांदी की पायल
चांदी की करधनी
तथा अन्य घरेलू आभूषण शामिल हैं।

रमेश सिंह, पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर भेजी गई।

उन्होंने कहा,

 

“मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। जल्द ही दोषियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में रात्रि गश्त की कमी के कारण चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article