अमृतपुर फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक खेतों पर पड़ी झोपड़ी दोनों कर जलने (fire) लगी जिससे ग्रामीणों के दिलों की धड़कनें बढ़ गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुबेरपुर कुड़रा निवासी अतुल कुमार मिश्रा पुत्र रामकुमार मिश्रा की समरसेबल है जहां पर झोपड़ी डालकर खेतों की भराई का कार्य करते थे. लेकिन अचानक लगी आग के कारण दो चार पाई सेक्शन पाइप दो प्लास्टिक की बाल्टी टूल बॉक्स, समर का स्टार पानी वाला पाइप समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।
हालांकि तब तक पीड़ित का काफी नुकसान हो चुका था सूचना मिलते ही मौके पर लेखपाल थाना पुलिस पहुंची। उप जिला अधिकारी संजय सिंह ने बताया है लेखपाल को भेज कर क्षति का आकलन करवाया जाएगा जिसके अनुसार अन्य आवश्यक विधि कार्रवाई की जाएगी।