वडोदरा (गुजरात): शहर में गुरुवार को एक बेहद अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। एक महिला ने पानीपुरी (golgappas) वाले पर धोखा देने का आरोप लगाकर सड़क के बीचोंबीच धरना दे दिया। महिला (woman) का कहना था कि उसने 20 रुपये देकर 6 गोलगप्पे खरीदे थे, लेकिन दुकानदार ने उसे केवल 4 ही खिलाए।
छोटे से विवाद ने देखते ही देखते तमाशे का रूप ले लिया और लोग मोबाइल कैमरे निकालकर वीडियो बनाने लगे। ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही Dial 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और समझाकर महिला को सड़क से हटाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी और शांतिपूर्वक मामला निपटाया।
यह घटना अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोग तरह-तरह के मीम और कमेंट कर रहे हैं। किसी ने इसे “गोलगप्पा न्याय” कहा तो किसी ने लिखा – “महंगाई का असर अब सड़क पर भी दिख रहा है।”